कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विवाद गहराया, हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस विवाद के चलते उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने 23 मार्च को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने शो का एक पोस्ट साझा किया था। कहा जा रहा है कि इस शो में उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद शिंदे समर्थकों ने इसका कड़ा विरोध किया और जिस स्टूडियो में यह शो आयोजित किया गया था, उसमें तोड़फोड़ भी की गई।
तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज
इस मामले में कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें:
जलगांव शहर के मेयर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत।
नासिक के एक होटल व्यवसायी द्वारा दायर की गई शिकायत।
एक बिजनेसमैन की शिकायत पर दर्ज मामला।
खार पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है और कामरा को पूछताछ के लिए दो बार समन भी भेजा, लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुए हैं। अब महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें 31 मार्च को तलब किया है।
मद्रास हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे कुणाल कामरा
महाराष्ट्र में मामला दर्ज होने के बावजूद कुणाल कामरा फिलहाल तमिलनाडु में रह रहे हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। उनके वकीलों ने कोर्ट के समक्ष इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की। कामरा ने अपनी याचिका में बताया कि वह वर्ष 2021 से तमिलनाडु में रह रहे हैं और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी की आशंका जता रहे हैं।
कोर्ट से मिली बड़ी राहत
मद्रास हाईकोर्ट ने कुणाल कामरा को अंतरिम राहत देते हुए आदेश दिया कि 7 अप्रैल तक उनके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, इसी बीच 31 मार्च को मुंबई पुलिस के समक्ष उन्हें पेश होने का निर्देश दिया गया है।
क्या होगा आगे?
कुणाल कामरा के इस मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे मर्यादा की सीमा लांघने का मामला मान रहे हैं। अब देखना यह होगा कि 31 मार्च को कामरा मुंबई पुलिस के सामने पेश होते हैं या नहीं और इस मामले में आगे क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है।
Exit mobile version