1. उड़ती धूल से राहगीर परेशान गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के चलते भारी मात्रा में धूल उड़ रही है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस समस्या के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
2. ऑटो चालक की हत्या से सनसनी क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 23 वर्षीय शिवम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक गुरुग्राम का निवासी था और किसी दोस्त से मिलने बागू कॉलोनी आया था। आपसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3. घरेलू सहायिका से मारपीट का मामला दर्ज इंदिरापुरम स्थित राजहंस सोसायटी में घरेलू सहायिका से मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसायटी के महासचिव सतीश, एक महिला सताक्षी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकाया और शारीरिक हिंसा की। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने सात दिन बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया।
4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेयान स्कूल के सामने एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें 45 वर्षीय अलाउद्दीन की जान चली गई। हापुड़ निवासी अलाउद्दीन अपनी ऑल्टो कार से नोएडा से हापुड़ जा रहे थे। टोल बूथ पर अचानक रोड बंद होने के कारण हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन समय पर मदद न मिलने से उनकी मौत हो गई।
Discussion about this post