गाजियाबाद की ताज़ा खबरें: ठगी, रोडरेज, हादसा व अनोखी बारात

1. ठगों के झांसे में आया युवक, 2.10 लाख रुपये गंवाए
गाजियाबाद के सेंट्रल मार्केट निवासी सुनील कुमार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने पहले एक छोटा टास्क पूरा करवाकर उनके खाते में 150 रुपये भेजे, जिससे उन्होंने विश्वास कर लिया। इसके बाद अधिक पैसे कमाने के लालच में उन्होंने 2.10 लाख रुपये गंवा दिए। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2. रोडरेज में बाइक सवार ने ऑटो चालक को पीटा
मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित राज चौपले के पास शनिवार रात रोडरेज का मामला सामने आया। बाइक सवार आकाश शर्मा ने मामूली कहासुनी के बाद ऑटो चालक सोनू के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
3. सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में गोविंदपुरम स्थित सीएनजी पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति के पैर की हड्डी टूट गई, जबकि पत्नी को भी चोटें आईं। पत्नी अर्चना की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
4. इंजीनियर दूल्हे की अनोखी बारात: बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे बाराती
गाजियाबाद में एक इंजीनियर ने अपनी शादी को खास और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए बैलगाड़ी से बारात निकाली। इस अनोखी शादी में बैंड-बाजा नहीं था, बल्कि सजी-धजी तीन बैलगाड़ियों में बाराती सवार थे। दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के 10 संकल्प भी लिए और दहेज के रूप में 11,000 पौधे स्वीकार किए। उन्होंने एक गांव को गोद लेकर उसके विकास में योगदान देने का भी संकल्प लिया। यह शादी समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनी।
Exit mobile version