ताइवान के डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण गैस विस्फोट, चार की मौत, 26 घायल

ताइवान के ताइचुंग शहर में गुरुवार (13 फरवरी) को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक डिपार्टमेंटल स्टोर के फूड कोर्ट में गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
यह विस्फोट शिन कोंग मित्सुकोशी डिपार्टमेंटल स्टोर की 12वीं मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट में हुआ। जैसे ही धमाका हुआ, वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग तेजी से फैल गई और फूड कोर्ट जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मकाऊ के पर्यटकों की भी जान गई
मकाऊ के पर्यटन कार्यालय के अनुसार, हादसे में मरने वालों में मकाऊ से आए दो पर्यटक भी शामिल थे। वहीं, उनके परिवार के अन्य सदस्यों में से एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, पांच अन्य घायलों का ताइचुंग के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भारी नुकसान, प्रशासन कर रहा जांच
विस्फोट इतना भीषण था कि इमारत के बाहरी हिस्से को भी नुकसान पहुंचा और मलबा सड़कों पर बिखर गया। ताइचुंग की मेयर लू शिओ-येन ने बताया कि धमाके की गूंज उनके कार्यालय तक महसूस की गई। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता राहत एवं बचाव कार्यों पर है, लेकिन हादसे की विस्तृत जांच भी की जा रही है।
ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने सभी संबंधित सरकारी एजेंसियों को हादसे की गहराई से जांच करने और संभावित अन्य खतरों का आकलन करने का निर्देश दिया है। प्रशासन यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
Exit mobile version