दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी है। अदालत ने उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है, साथ ही यह आदेश दिया गया है कि उनसे सीसीटीवी निगरानी में पूछताछ की जाएगी।
ईडी की याचिका पर हाई कोर्ट की सुनवाई
दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर अमानतुल्लाह खान से जवाब मांगा है। हाई कोर्ट ने खान को नोटिस जारी करते हुए ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही को फिलहाल स्थगित करने का निर्देश दिया है। यह फैसला ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने पर आया है जिसमें खान को रिहा करने की मंजूरी नहीं दी गई थी।
अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इस याचिका पर विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उनके अधिवक्ता ने कहा कि उन्हें बुधवार शाम पांच बजे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
पुलिस पर हमले का आरोप
अमानतुल्लाह खान पर जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का आरोप है, जिसके चलते उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस का दावा है कि खान और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम को धमकाया और एक भगोड़े आरोपी शाहबाज को छुड़ाने की कोशिश की। पुलिस उपनिरीक्षक बीरपाल की शिकायत पर अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
फरारी पर उठे सवाल
पुलिस द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अमानतुल्लाह खान अब तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं। दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने उनके घर पर दो बार नोटिस दिया है, लेकिन वह अब तक सामने नहीं आए। पुलिस स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। हालांकि, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को एक ई-मेल भेजकर खुद को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि वे कहीं फरार नहीं हुए हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं।
पुलिस का बयान और छापेमारी जारी
दिल्ली पुलिस के दक्षिण पूर्व जिला उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें अमानतुल्लाह खान द्वारा भेजी गई किसी ई-मेल या चिट्ठी की जानकारी नहीं है। पुलिस उनकी तलाश में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना का बैकग्राउंड
क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को जामिया नगर में 2018 के हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस शाहबाज से पूछताछ कर रही थी, तभी अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और पुलिस टीम को धमकाने लगे। आरोप है कि खान और उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की और आरोपी को छुड़ा ले गए।
न्यायिक प्रक्रिया का इंतजार
इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया जारी है। ट्रायल कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक मामले की सुनवाई हो रही है और आने वाले दिनों में इस पर बड़ा फैसला आ सकता है। फिलहाल, पुलिस अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए सख्त कदम उठा रही है और उनकी तलाश में जुटी हुई है।
Discussion about this post