आप बनाम भाजपा: प्रलोभन के आरोपों पर सियासी घमासान, एसीबी करेगी जांच

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है, लेकिन इससे पहले ही राजधानी में सियासी पारा चढ़ने लगा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाने के बाद सियासी माहौल और गरमा गया है। अब इस मामले में बीजेपी ने भी आक्रामक रुख अपना लिया है।
ACB ने तेज की जांच, केजरीवाल के घर पहुंची टीम
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के इन आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की थी। इस पर गंभीरता दिखाते हुए उप-राज्यपाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
ACB की टीम ने इस जांच को तेज कर दिया है और केजरीवाल के घर पहुंचकर उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, ACB की टीम आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं, AAP के सांसद संजय सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ACB की टीम के आने से पहले ही वे स्वयं ACB कार्यालय जाकर अपना पक्ष रखेंगे।
बीजेपी के आरोप और AAP की प्रतिक्रिया
गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया था कि बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी फर्जी सर्वे के माध्यम से माहौल बनाकर AAP के उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
इस दावे के बाद शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी ने उप-राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि केजरीवाल के ये बयान झूठे और भ्रामक हैं। बीजेपी का कहना है कि इन आरोपों का मकसद राजधानी में अशांति फैलाना और मतदान समाप्त होते ही माहौल बिगाड़ना था।
LG के आदेश के बाद जांच के घेरे में AAP
दिल्ली के उप-राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और ACB को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब ACB की विशेष टीम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ACB के अधिकारी कभी भी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तलब कर सकते हैं।
राजनीतिक तापमान बढ़ा, दोनों दल आमने-सामने
दिल्ली में चुनावी नतीजों से पहले ही राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है। एक ओर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए AAP पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रही है।
अब देखना यह होगा कि इस सियासी घमासान का चुनावी नतीजों पर क्या असर पड़ता है और क्या ACB की जांच से कोई नया राजनीतिक मोड़ सामने आता है।
Exit mobile version