दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के दो विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से सियासी हलचल तेज हो गई है। ओखला से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान और संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया पर अलग-अलग मामलों में कानूनी कार्रवाई की गई है।
दिनेश मोहनिया पर महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप संगम विहार थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, एक महिला ने आप विधायक दिनेश मोहनिया पर फ्लाइंग किस देने और अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (मारपीट), 341 (गलत तरीके से रोकने) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज किया है।
अमानतुल्लाह खान पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दिल्ली पुलिस ने ओखला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अमानतुल्लाह खान चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन क्षेत्र में घूमते नजर आ रहे थे।
इस मामले में दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जामिया नगर पुलिस स्टेशन में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी अधिनियम के तहत एफआईआर नंबर 95/25 दर्ज की गई है।
दिल्ली में मतदान जारी, सख्त सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।
केजरीवाल ने चुनाव आयोग और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “दिल्ली पुलिस खुलेआम बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। चुनाव आयोग भी मूकदर्शक बना हुआ है। यह आम आदमी पार्टी के खिलाफ गुंडागर्दी का समर्थन करने और बीजेपी के गलत कामों को बचाने के समान है।”
आप नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी एफआईआर दर्ज किए जाने पर नाराजगी जताई और इसे राजनीति से प्रेरित बताया।
आप के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ भी हाल ही में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस पर भी आप नेताओं ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए।
चुनाव में बढ़ती गरमाहट, सभी की नजरें नतीजों पर चुनावी प्रक्रिया के बीच हुए इन घटनाक्रमों से दिल्ली का राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी इन एफआईआर को राजनीतिक साजिश बता रही है, जबकि विपक्षी दल इसे आचार संहिता का उल्लंघन मान रहे हैं।
अब सभी की निगाहें 8 फरवरी को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।
Discussion about this post