गाजियाबाद समाचार: अपराध, प्रशासनिक कार्रवाई व खेल जगत की बड़ी खबरें

1. रेस्तरां सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद में ड्यूटी से लौट रहे एक युवक पर कार सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने पिस्टल की बट और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। यह घटना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर के कलछीना गांव के पास हुई। युवक ‘हवा हवाई’ रेस्तरां में सुपरवाइजर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

2. पेंशन के नाम पर 10 लाख की ठगी, सेवानिवृत्त कर्मचारी बना शिकार

गाजियाबाद में ठगों ने पेंशन दिलाने के नाम पर एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को निशाना बनाया। गोविंदपुरम के गायत्री एंक्लेव निवासी वीरेंद्र कुमार से ठग ने खुद को कोषागार अधिकारी बताकर खाते की जानकारी ली और उनके खाते से 9,99,999 रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

3. कुत्ते के काटने के चार दिन बाद कबाड़ कारोबारी की मौत

गाजियाबाद के पसोंडा में एक कबाड़ कारोबारी बिल्लू (50) की कुत्ते के काटने के चार दिन बाद मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, बिल्लू को काटने के बाद उचित एंटी-रेबीज वैक्सीन नहीं लगाई गई थी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ती गई। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

4. अर्वाचीन स्कूल की टीम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

गाजियाबाद के अर्थला स्थित सेलिब्रेशन ग्राउंड में चल रहे बृजमोहन जुयाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में अर्वाचीन स्कूल की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में नेशनल क्रिकेट अकादमी को 73 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। नेशनल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन अर्वाचीन स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

5. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS विद्या सागर मिश्र, अपराधियों का रहा है खौफ

IPS विद्या सागर मिश्र यूपी पुलिस का वो नाम हैं, जिन्होंने लॉ एंड ऑर्डर से कभी समझौता नहीं किया। उनके नाम 45 से अधिक एनकाउंटर दर्ज हैं। उन्होंने जौनपुर डकैती कांड में तीन बदमाशों को मार गिराया था। इसके अलावा, उन्होंने एक रेप पीड़िता को मात्र सात दिनों में इंसाफ दिलाया। अपराधियों में उनका जबरदस्त खौफ रहा है।

Exit mobile version