गाजियाबाद समाचार: ठगी, चोरी, स्वास्थ्य व सड़क हादसे की बड़ी खबरें

1. टास्क पूरा करने के नाम पर 6.5 लाख की ठगी
गाजियाबाद के दुहाई निवासी मुकेश कुमार से साइबर ठगों ने 6.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने इंस्टाग्राम पर टास्क पूरा करके कमाई का झांसा दिया। शुरुआती टास्क में 150 रुपये मिलने पर मुकेश को भरोसा हो गया। इसके बाद, अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगों ने उनसे छह बार में पूरे साढ़े छह लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब और रकम नहीं मिली तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई गई है और पुलिस जांच में जुटी है।

2. एमएमजी अस्पताल में थैलेसीमिया की मुफ्त जांच शुरू
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में अब थैलेसीमिया की जांच मुफ्त में की जाएगी। इससे मरीजों को प्राइवेट लैब में महंगे टेस्ट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गंभीर मरीजों के लिए एबीजी मशीन लगाने की भी मंजूरी मिल गई है, जिससे इलाज और बेहतर होगा।

3. तीन घरों में 36 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
डासना के वेव सिटी क्षेत्र के दीनानाथपुर पूठी गांव में चोरों ने शनिवार रात तीन घरों से 36 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा लिए। सुबह चोरी का पता चलने पर परिवारों ने पुलिस को सूचना दी। मामला वेव सिटी थाने में दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

4. स्कूल बस ने बच्ची को मारी टक्कर, 20 मीटर तक घसीटा
गाजियाबाद में तेज रफ्तार निजी स्कूल बस ने 9 साल की बच्ची को टक्कर मार दी और करीब 20 मीटर तक घसीटा। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, और उसका इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक की तलाश जारी है।

Exit mobile version