1. गंगनहर में दो किशोर डूबे, एक की मौत गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में गंगनहर से नारियल निकालने के प्रयास में दो किशोर डूब गए। नाहल झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास गंगनहर में बहकर आए नारियलों को निकालने के दौरान उमैर (12) पानी में डूब गया। उसे बचाने के प्रयास में मोनिश (11) भी डूबने लगा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से मोनिश को बचा लिया। हालांकि, उमैर की मौत हो गई। पुलिस और बचाव टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2. फैक्टरी से मोटर चोरी करने वाले गिरफ्तार गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित सिद्दीक नगर में बदमाशों ने एक फैक्टरी से मोटर और स्टेबलाइजर चुरा लिया। फैक्टरी मालिक ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के दौरान दो आरोपियों शाहरूख और आदिल को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किया गया माल बरामद कर लिया। इस घटनाक्रम से स्थानीय व्यापारियों में खौफ का माहौल है, लेकिन पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया।
3. श्रीराम हाइट्स में चोरी, रिटायर्ड डॉक्टर का घर लूटा गाजियाबाद के श्रीराम हाइट्स सोसाइटी में एक रिटायर्ड डॉक्टर के घर में चोरी हो गई। डॉक्टर साहब, जो शाम 6 से 8 बजे के बीच मंदिर में आरती करने गए थे, जब लौटे तो पाया कि उनका लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ था और घर में रखा कैश और जेवर गायब थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना ने सोसाइटी में सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है।
4. मोबाइल चोरी से 1.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी शास्त्रीनगर में रहने वाले व्यापारी भरत कौशिक का मोबाइल चोरी हो गया, जिसके बाद उनके बैंक खाते से 1.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपी ने चोरी किए गए मोबाइल का इस्तेमाल कर एक नया मोबाइल खरीदा, जिसका बिल भरत की दुकान पर डाक द्वारा भेजा गया। पीड़ित ने साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
5. कॉलेज में चाकू से हमला, छात्र घायल मोदीनगर के डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट के दौरान बीच-बचाव कर रहे एक छात्र को चाकू मार दिया गया। घायल छात्र आयुष शर्मा ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की अपील की है। कॉलेज प्रशासन और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं, और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post