1. ढाई मंजिला मकान का सौदा, 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला साहिबाबाद के श्याम पार्क मेन निवासी मुनेंद्र ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुनेंद्र का कहना है कि सिद्धार्थ मुखर्जी और उनकी पत्नी सुप्रिया मुखर्जी ने उनसे अपने मकान का सौदा तय कर बयाने के रूप में 10 लाख रुपये ले लिए। हालांकि, दंपती ने बाद में मकान का सौदा किसी और से कर लिया और जल्द ही रजिस्ट्री कराने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2. ड्यूटी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत कौशांबी थानाक्षेत्र के डाबर तिराहे पर 22 जनवरी की रात तेज रफ्तार ट्रक ने भोवापुर निवासी सनी कुमार (27) को टक्कर मार दी। इस हादसे में सनी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके भाई विनय कुमार ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
3. राजनगर एक्सटेंशन की हम-तुम रोड के कायाकल्प की शुरुआत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने राजनगर एक्सटेंशन की हम-तुम रोड के सुधार के लिए टोटल स्टेशन सर्वे (टीएसएस) शुरू करा दिया है। शुक्रवार को जीडीए के निर्माण विभाग की टीम ने सर्वे किया। इस रोड के निर्माण से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। यह रोड जोनल प्लान में पहले से शामिल है और इसके बनने से यातायात की समस्याओं का समाधान होगा।
4. डीआरजेपी अकादमी की शानदार जीत गाजियाबाद के जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित शिव हरी प्रसाद अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में डीआरजेपी अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीएमएस टीम को 105 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है।
Discussion about this post