गाजियाबाद: चार बड़ी खबरें, जानें आपके शहर की ताजा घटनाएं

1. कंपनी प्रतिनिधियों पर 21.20 लाख रुपये हड़पने का आरोप
कविनगर स्थित फर्म विनायक ऑटोटेक के मालिक मयंक गुप्ता ने एक कंपनी के प्रतिनिधियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मयंक का दावा है कि उनसे 21.20 लाख रुपये हड़प लिए गए। इस मामले में सिहानी गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2. जोमेटो के डिलीवरी बॉय ने युवक का सिर फोड़ा
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन में एक अजीब घटना सामने आई। रूपांश राहुल नामक व्यक्ति ने जोमेटो के डिलीवरी बॉय पर दो बिल लगाने का विरोध किया। विवाद बढ़ने पर डिलीवरी बॉय ने धारदार हथियार से रूपांश के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गहरे घाव आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3. महाकुंभ में गईं 600 बसें, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार
महाकुंभ के लिए गाजियाबाद परिवहन निगम की 600 बसें रवाना हो चुकी हैं। इसके चलते मोहन नगर और अन्य डिपो पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। मुरादाबाद, रामपुर और बरेली जाने वाले यात्रियों को बसों के लिए एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। यात्रियों ने बसों की कमी को लेकर असुविधा की शिकायत की।
4. अधिवक्ता से मारपीट और घर के बाहर फायरिंग
साहिबाबाद के डिफेंस कॉलोनी में गुरुवार रात को अधिवक्ता कपिल चंदेला पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपियों ने कपिल के साथ लाठी-डंडे और तमंचे की बट से मारपीट की। हमले के बाद, आरोपियों ने उनके घर के बाहर कई राउंड फायरिंग भी की। कपिल चंदेला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Exit mobile version