एकलव्य शूटिंग एकेडमी, भागीरथ पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 13 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक आयोजित 67वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया।
पवन यादव ने पॉइंट .32 बोर सेंटर फायर पिस्टल 25 मीटर सीनियर पुरुष वर्ग में 567/600 स्कोर कर सिल्वर मेडल और .22 बोर 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में 554/600 स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता।
वाजिद ने .22 बोर 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर वर्ग में 502/600 स्कोर और 10 मीटर एयर पिस्टल में 561/600 स्कोर कर इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। रणवीर सिंह और रणवीर चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर व यूथ वर्ग में 566/600 स्कोर करते हुए ट्रायल में जगह बनाई।
आशीष राणा ने पॉइंट .32 बोर सेंटर फायर पिस्टल में 569/600 स्कोर किया और अन्य वर्गों में भी इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। इशिता मलिक ने 10 मीटर एयर पिस्टल और .22 बोर पिस्टल के विभिन्न वर्गों में ट्रायल के लिए चयनित होकर गाजियाबाद का नाम रोशन किया।
कोच रहीस मलिक ने बताया कि एकेडमी के सातों खिलाड़ियों ने इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर एकेडमी में उनका स्वागत फूल मालाओं और मिठाई से किया गया।
भागीरथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनादि सुकुल और भागीरथ सेवा संस्थान के डायरेक्टर अमिताभ सुकुल ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिला राइफल शूटिंग क्लब चालू करने की मांग कोच रहीस मलिक ने एक बार फिर जिला प्रशासन से निवाड़ी, मोदी नगर स्थित जिला राइफल शूटिंग क्लब को चालू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए दिल्ली या हरियाणा जाना पड़ता है, जिसमें समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
Discussion about this post