कजाकिस्तान:- अक्टौ शहर के पास बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में 67 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर्स सहित कुल 72 लोग सवार थे। अब तक 42 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है, जबकि 12 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को जमीन से टकराते और आग की लपटों में घिरते हुए देखा जा सकता है।
घने कोहरे के चलते बदला गया रूट अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2-8243, एम्ब्रेयर 190 एयरक्राफ्ट, ने बाकू से रूस के चेचन्या के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन घने कोहरे के कारण विमान का रूट बदलकर कजाकिस्तान के अक्टौ की ओर डायवर्ट कर दिया गया। लैंडिंग के दौरान विमान नियंत्रण खो बैठा और जमीन से टकरा गया। हादसे की वजह तकनीकी गड़बड़ी मानी जा रही है, हालांकि कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना की हर पहलू से जांच की जाएगी।
विमान में मौजूद यात्रियों की राष्ट्रीयता विमान में सवार 72 लोगों में विभिन्न देशों के नागरिक शामिल थे: अजरबैजान: 37 कजाकिस्तान: 6 किर्गिस्तान: 3 रूस: 16
राहत और बचाव कार्य दुर्घटना स्थल पर 150 बचावकर्मी और 45 उपकरण राहत कार्य में लगे हुए हैं। हादसे में बचाए गए 12 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 लोग गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं। एक 11 वर्षीय बच्चे का इलाज क्षेत्रीय बाल अस्पताल के आपातकालीन रूम में किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी और ट्रॉमा यूनिट में 30 बिस्तर और आईसीयू में 10 बिस्तर रिजर्व कर दिए हैं।
अजरबैजान एयरलाइंस का बयान एयरलाइंस ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्घटना उनके लिए एक बड़ी त्रासदी है। एयरलाइंस ने तकनीकी जांच में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयान वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान लैंडिंग के दौरान असंतुलित हो गया और जमीन से टकराते ही आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया, लेकिन कोहरे और आग के कारण राहतकर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
कजाकिस्तान आपातकालीन मंत्रालय की तैयारी मंगिस्टौ क्षेत्र के अस्पतालों में सर्जरी और ट्रॉमा यूनिट के साथ-साथ बच्चों के अस्पताल में भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। आपातकालीन मंत्रालय ने इस दुर्घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर 87292319099 जारी किया है, ताकि परिजन जानकारी प्राप्त कर सकें।
हादसे के पीछे की संभावित वजह कजाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, हादसे की प्राथमिक वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है। घने कोहरे के कारण दृश्यता में कमी लैंडिंग में बाधा बनी।
यह विमान हादसा अजरबैजान एयरलाइंस के लिए एक बड़ी त्रासदी है। अधिकारियों और एयरलाइंस ने घटना की गहराई से जांच का वादा किया है। राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों की तत्परता से कुछ लोगों की जान बचाई जा सकी है। इस दुर्घटना ने विमानन सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन पर नए सवाल खड़े किए हैं।
Discussion about this post