लोनी:- विद्युत उपकेंद्र चिरोड़ी पर तार बदलने के काम के चलते गुरुवार को चार गांवों में तीन घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने इस असुविधा की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
किन इलाकों में होगी बिजली कटौती?
बिजली विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र चिरोड़ी पर तार बदलने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान चिरोड़ी, गनौली, डगरपुर सिरौली, संकलपुरा और कोतवालपुर गांवों के करीब 4000 उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
क्यों जरूरी है यह कार्य?
अधिकारियों का कहना है कि उपकेंद्र के तारों की हालत खराब हो चुकी थी, जिससे आए दिन तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा था। नए तार लगाने से बिजली आपूर्ति पहले से अधिक स्थिर और भरोसेमंद होगी।
अधिकारियों की अपील
ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे तीन घंटे की इस असुविधा को सहन करें और कार्य में सहयोग करें। अधिकारियों ने यह भी कहा कि निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
बेहतर सेवाओं का वादा
बिजली विभाग ने आश्वासन दिया है कि तार बदलने का यह काम उपभोक्ताओं के हित में किया जा रहा है। इससे भविष्य में बिजली की आपूर्ति बेहतर और निर्बाध होगी।
Discussion about this post