वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग तेज, यात्रियों को मिलेगी राहत

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ रही है। यदि ट्रेन का ठहराव हापुड़ में होता है, तो सैकड़ों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस संबंध में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग की है।
वंदे भारत के ठहराव से यात्रियों को होगा लाभ
मेरठ और लखनऊ के बीच संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस फिलहाल हापुड़ रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती, जबकि इस ठहराव की मांग ट्रेन की शुरुआत से ही की जा रही है। विनीत अग्रवाल ने पत्र में कहा कि व्यापारी, उद्यमी और अन्य यात्री लंबे समय से इस सुविधा के लिए आवाज उठा रहे हैं।
यात्रियों की संख्या और संचालन का विस्तार
ट्रेन में यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम होने के चलते इसे वाराणसी तक विस्तारित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए ट्रेन को अयोध्या के रास्ते वाराणसी तक संचालित करने का सुझाव दिया गया है।
नई समय सारिणी में हो सकता है ठहराव
रेल मंत्री को लिखे गए पत्र में यह अनुरोध किया गया है कि 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाली नई रेलवे समयसारिणी में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव जोड़ा जाए। यह न केवल हापुड़ के यात्रियों के लिए लाभदायक होगा, बल्कि लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को भी सुविधाएं प्रदान करेगा।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव से व्यापारियों और यात्रियों की समस्याएं हल होंगी, साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। इस मांग के पूरे होने से वंदे भारत एक्सप्रेस न केवल एक तेज और आरामदायक सफर का जरिया बनेगी, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगी।
Exit mobile version