साहिबाबाद:- शालीमार गार्डन स्थित एक फार्म हाउस के पास नो-पार्किंग में खड़ी बस से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने अज्ञात बस चालक और परिचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
गरिमा गार्डन निवासी आदित्य कुमार कर्ण ने बताया कि छह दिसंबर को उनका भाई आकाश कुमार ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। नंबरदार फार्म हाउस के पास नो-पार्किंग में खड़ी एक बस के चलते आकाश की बाइक बस से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश को मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अस्पताल भिजवाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। एमएमजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसीपी शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना से जुड़े तथ्यों का पता लगाया जा सके। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post