फैक्टरी लूट कांड का खुलासा: इनामी अपराधी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

गाजियाबाद:- सिहानीगेट क्षेत्र में स्थित पटेलनगर की फैक्टरी में 7 सितंबर को गार्ड को बंधक बनाकर हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस केस में वांछित चल रहे 25,000 रुपये के इनामी अपराधी आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
लोनी के बेहटा हाजीपुर निवासी आरिफ, जो पहले इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का मैकेनिक था, अपराध की दुनिया में कूद पड़ा और चोरी-लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। उसने अपनी गैंग बनाकर पटेलनगर स्थित एसपी इलेक्ट्रिकल फैक्टरी में गार्ड को बंधक बनाया और तांबा (कॉपर) और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गया था।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरिफ को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर 37.400 किलोग्राम तांबा और एक बाइक बरामद की, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था।
अपराध का तरीका
आरिफ और उसकी गैंग रैकी करके घटनाओं को अंजाम देते थे। रैकी करने वालों को 10,000 रुपये तक की रकम दी जाती थी। वह पहले भी गोकुलपुरी (दिल्ली) में हुई चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी ने पुलिस को अपने अन्य साथियों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।
अन्य गिरफ्तारियां
इसके अलावा, मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी संस्थान से जेनरेटरों की बैटरी और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार अपराधी—प्रवेश, दीपक, विकास और रविंद्र—को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बैटरी, लोहा, स्टील और अन्य सामान बरामद किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं।
Exit mobile version