गाजियाबाद:- साइकिल पर सवार होकर काम पर जा रहे युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हुआ। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की पीआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय रामायण सिंह के रूप में हुई है। रामायण सिंह बलिया जिले के डूमरी गांव के मूल निवासी थे और वर्तमान में मेरठ रोड स्थित एक कॉलोनी में रह रहे थे।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच जारी है।
Discussion about this post