गाजियाबाद:- आरपीएफ ने एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच के रिजर्वेशन टिकटों को दो से तीन गुना अधिक कीमत में बेचता था। आरोपी की पहचान सेक्टर 68 गढ़ी चौखंडी निवासी जसवंत के रूप में हुई है, और उसके पास से 11 ई-टिकट बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से एक ही मोबाइल और कंप्यूटर पर कई फर्जी आइडी बनाकर 1500 से ज्यादा ई-टिकट बुक कर चुका था। इन टिकटों को वह जरूरतमंद यात्रियों को ज्यादा कीमत पर बेचता था। दिल्ली मुख्यालय से बार-बार एक ही सर्वर और मोबाइल नंबर से टिकट बुकिंग की रिपोर्ट मिलने के बाद आरपीएफ ने आरोपी पर कार्रवाई की।
आरपीएफ के निरीक्षक यशवंत सलूजा ने बताया कि एक आइडी से महीने में सिर्फ छह टिकट बुक किए जा सकते हैं, लेकिन आरोपी ने अपने परिवार के नाम पर कई सिम कार्ड जारी कराए और अलग-अलग आइडी बनाकर यह नियम तोड़ा। नोएडा में संचालित उसके साइबर कैफे से 1500 से अधिक टिकट बुक किए गए थे, और अन्य मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है। आरोपी खासकर त्योहारी सीजन में सक्रिय हो जाता था।
अंततः आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Discussion about this post