गाजियाबाद:- एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक कंपनी के पुराने एकाउंटेंट ने मालिक के साइन किए हुए चेक का इस्तेमाल करके बैंक से 15 लाख रुपये की रकम निकाल ली। यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब कंपनी के मालिक अनिल भचेजा को उनके बैंक खाते से 15 लाख रुपये कटने का मैसेज प्राप्त हुआ।
इसके बाद अनिल भचेजा ने गोविंदपुरम स्थित केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक हवा सिंह मीना से संपर्क किया और पैसे कटने का कारण पूछा। बैंक प्रबंधक ने बताया कि उनके पुराने एकाउंटेंट मनमोहन पाल ने उनकी चेक बुक का इस्तेमाल करते हुए यह रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर दी थी।
जैसे ही यह जानकारी अनिल भचेजा को मिली, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस और बैंक गार्ड ने आरोपी को बैंक के भीतर ही रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के पास से 15 लाख रुपये नकद, 50 हजार रुपये और दो चेक बरामद हुए, जिन पर अनिल भचेजा के हस्ताक्षर थे। साथ ही कुछ खाली चेक भी मिले, जिन पर राशि नहीं डाली गई थी।
आरोपी मनमोहन पाल पहले एकाउंटेंट के तौर पर काम करता था और उसने मालिक की चेक बुक चुरा ली थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।
Discussion about this post