गाजियाबाद:- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव की निवासी आंशिका चौधरी को हाल ही में जी पी ठाकुर यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और इंडियन अकैडमी आफ हेल्थ साइकोलॉजी बनारस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। सम्मेलन में विशेष रूप से मानव स्वास्थ्य पर चर्चा की गई, और कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल उत्तर प्रदेश के ओएसडी, डॉ. पंकज एल जानी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉ. जानी ने स्वस्थ जीवन के लिए मनोवैज्ञानिक कारकों के महत्व पर जोर दिया। आंशिका को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिलने के बाद गुलमोहर एन्क्लेव में खुशी का माहौल है, और स्थानीय लोग उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं। आंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां रश्मि चौधरी और अपने गुरु एस बर्दराजन को दिया है।
आंशिका, जिन्होंने चेन्नई से मनोविज्ञान में शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में दिल्ली के एम्स में कार्यरत हैं, ने मनोविज्ञान के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “मनुष्य अपने जीवन का सृजन स्वयं कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे अपनी आंतरिक आवाज़ सुनने की आवश्यकता होती है। अगर हम अपने मन को संतुलित रखते हुए अपनी ऊर्जा को एकाग्रित करें, तो हम सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।”
गुलमोहर एन्क्लेव के निवासी गौरव बंसल और उनकी पत्नी अनुजा बंसल ने भी आंशिका को उनके घर जाकर इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।
Discussion about this post