हापुड़:- गांव दस्तोई में शनिवार सुबह एक मकान का लिंटर अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 18 पशु मलबे में दब गए, और एक युवक भी घायल हुआ है।
गांव दस्तोई निवासी जगपाल का घर उनके परिवार के साथ-साथ उनके पालतू पशुओं के लिए भी सुरक्षित था। लेकिन शनिवार को जब मकान का लिंटर अचानक भरभराकर गिरा, तो यह घर और पशुओं के लिए एक बड़ा संकट बन गया। लिंटर गिरने से 18 पशु मलबे में दब गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। एक युवक, आदर्श, पशुओं को निकालने के प्रयास में घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
एसडीएम अंकित वर्मा और सीएफओ मनु शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम मलबे में दबे पशुओं को सुरक्षित निकालने के लिए काम कर रही है। एसडीएम वर्मा ने आश्वासन दिया कि बचाव कार्य जल्दी ही पूरा किया जाएगा।
घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल था, लेकिन प्रशासन और बचाव दल की सक्रियता ने हालात को नियंत्रण में कर लिया। राहत कार्य अब भी जारी है और अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि किसी और जानमाल का नुकसान न हो।
Discussion about this post