भैया दूज के अवसर पर: नमो भारत 25,000 लोगों ने किया सफर

गाजियाबाद:- भैया दूज के अवसर पर बहनों की सुविधा को देखते हुए रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर सुबह छह बजे से नमो भारत ट्रेनें चलाई गईं। एनसीआरटीसी के मुख्य प्रवक्ता पुनीत वत्स के अनुसार, शाम सात बजे तक 25 हजार यात्रियों ने इस सेवा का लाभ उठाया।
साहिबाबाद से मोदीपुरम साउथ स्टेशन के बीच हर 15 मिनट में ट्रेनें उपलब्ध थीं, जिससे लोगों को जाम से बचने में मदद मिली। रात 10 बजे तक ट्रेनों का संचालन जारी रहा, और यात्रियों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया।
इस पहल ने न केवल यात्रा को सुगम बनाया, बल्कि त्योहार की खुशियों को भी बढ़ाया। नमो भारत ट्रेन सेवा के तहत लोगों ने एक नए अनुभव का आनंद लिया, जो भैया दूज के पर्व को और भी खास बना गया।
Exit mobile version