गाजियाबाद:- मसूरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक कलेक्शन एजेंट का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विशाल तिवारी के रूप में हुई, जो नोएडा के सेक्टर 63 का निवासी था। विशाल शुक्रवार शाम डासना में कलेक्शन के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने चिंता जताई।
विशाल के मामा, हनुमान तिवारी ने बताया कि विशाल ने अपने भाई को फोन कर एक घंटे में घर लौटने की बात कही थी। जब वह साढ़े सात बजे तक वापस नहीं आया, तो परिवार ने उसे फोन किया। जेल चौकी से फोन उठाने वाले पुलिसकर्मी ने उन्हें बताया कि विशाल का एक दुर्घटना में निधन हो गया है।
परिजनों ने घटना स्थल पर जाकर देखा कि विशाल का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, और वहां से लगभग 200 मीटर दूर उसकी बाइक खड़ी मिली। इससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। विशाल की शादी ढाई साल पहले पल्लवी से हुई थी, और उनका एक छह महीने का बच्चा है।
एसीपी मसूरी, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना स्थल के पास शराब की बोतल और गिलास मिले हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश जारी रखी है। परिवार न्याय की मांग कर रहा है और मामले की तह तक जाने की उम्मीद कर रहा है।
Discussion about this post