चोरी का खेल खत्म: आरआर यूनिट चोरों को पुलिस ने किया सलाखों के पीछे

गाजियाबाद:- क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावरों से आरआर यूनिट चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 30 लाख रुपये की कीमत की तीन आरआर यूनिट बरामद की हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शाहिद और नूर के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु के मदुरई के रहने वाले हैं और पहले कबाड़ी का काम करते थे।
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि ज्यादा मुनाफे की लालच में वे चोरी के गिरोह से जुड़ गए थे। इन दोनों के गिरोह ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में आरआर यूनिट्स चुराई, जिन्हें बाद में मेरठ में बेचा जाता था।
इसके अलावा, मेरठ के दिलशाद का नाम भी सामने आया है, जो नूर का जीजा है और इस गिरोह में शामिल है। क्राइम ब्रांच पहले भी इस मामले में 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें गिरोह के सरगना जावेद का भी नाम शामिल है, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम था।
पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि इस गिरोह को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। यह गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि पुलिस अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए सक्रिय है।
Exit mobile version