सड़क हादसे ने छीनी सुपरवाइजर की जिंदगी

मोदीनगर:- सीकरी खुर्द मार्ग पर सोमवार को एक दुखद घटना में डंपर की टक्कर से बाइक सवार सुपरवाइजर राजेंद्र कुमार की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित साथी कर्मचारियों ने महामाया पुलिस चौकी पर शव रखकर हंगामा किया।
राजेंद्र कुमार (38) मूलरूप से मुजफ्फरनगर के कुटबा गांव के निवासी थे और पिछले 15 वर्षों से मोदी रोल्स में सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहे थे। वह तिबड़ा मार्ग पर अपने परिवार के साथ रहते थे। सोमवार सुबह काम पर जाने के बाद, लंच के दौरान जब वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे के बाद राजेंद्र को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर किया गया। रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुनकर साथी कर्मचारी भड़क उठे और पुलिस चौकी पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।
एसीपी मोदीनगर, ज्ञानप्रकाश राय, ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित कर्मचारियों से बात की और उन्हें शांत कराया। कर्मचारियों का आरोप था कि पुलिस ने आरोपी चालक को भगाने में मदद की और डंपर के अवैध खनन को लेकर भी सवाल उठाए।
पुलिस ने मामले में डंपर को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। यह घटना मोदीनगर में सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर सवाल खड़े करती है और लोगों में आक्रोश पैदा कर रही है।
Exit mobile version