शिक्षक का अपमान: लिफ्ट से उतारकर धार्मिक नारे लगाने का दबाव

गाजियाबाद:- क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षक कारी मोहम्मद आलमगीर के साथ अभद्रता का एक गंभीर मामला सामने आया है। घटना 22 अक्टूबर की शाम की है, जब आलमगीर एक मुस्लिम परिवार के बच्चों को उर्दू पढ़ाने के लिए सोसायटी में पहुंचे।
लिफ्ट में सवार एक व्यक्ति ने आलमगीर को रोककर सोसायटी में आने का कारण पूछा। जब उन्होंने पढ़ाने का उत्तर दिया, तो उस व्यक्ति ने उनका नाम पूछा। नाम बताने के बाद, व्यक्ति ने आलमगीर पर जबरन धार्मिक नारा लगाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। जब आलमगीर ने ऐसा करने से मना किया, तो वह व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाल दिया और धमकी देने लगा।
आलमगीर ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने लिफ्ट में मौजूद बच्चों से बात कराने की भी कोशिश की, लेकिन व्यक्ति और उसके साथी ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। इस घटना से दुखी होकर, आलमगीर ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी, मनोज कुमार, को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Exit mobile version