गाजियाबाद:- जीटी रोड पर बृहस्पतिवार देर रात नया बस अड्डा ग्रेड सेपरेटर के नीचे एक गत्ते से भरे कैंटर में आग लग गई। आग लगने की जानकारी दूसरे वाहन चालकों ने कैंटर के चालक को दी, जिससे वह समय पर गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा सका।
एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव ने बताया कि आग की सूचना रात करीब 11 बजे मिली। दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग कैंटर में फैल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।
कैंटर चालक यूसुफ, जो विजय नगर का निवासी है, ने बताया कि वह गत्ता लोड कर हिंडन विहार से मोहन नगर जा रहा था। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर सुरक्षा के महत्व को उजागर किया, जहां चालक की सतर्कता ने जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
Discussion about this post