राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) :- मंगलवार को तमिलनाडु में हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के ‘चुनाव विरोधी अभियान’ से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में चेन्नई, तांबरम और कन्याकुमारी जिलों में संदिग्धों के घरों से एचयूटी के डिजिटल उपकरण, बेहिसाब नकदी और आपत्तिजनक साहित्य जब्त किया गया।
एनआईए के आधिकारिक बयान के अनुसार, यह तलाशी एचयूटी के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर असंतोष फैलाने और लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों से संबंधित है। एजेंसी ने स्पष्ट किया कि यह संगठन कट्टरपंथी गतिविधियों में संलिप्त है, जो अपने अनुयायियों को भड़काने का कार्य कर रहा है।
इस कार्रवाई का मुख्य साजिशकर्ता हमीद हुसैन है, जिसने पांच अन्य आरोपितों के साथ मिलकर गुप्त बैठकों का आयोजन किया। एनआईए ने इस मामले को जुलाई में चेन्नई सिटी पुलिस से अपने हाथ में लिया था। हाल ही में, एजेंसी ने कट्टरपंथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा और मुस्सविर हुसैन शाजिब के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इन पर आतंकी फंडिंग और मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का आरोप है।
Discussion about this post