हमले की चपेट में: जिला पंचायत सदस्य समेत नौ पर केस दर्ज

मोदीनगर:- हापुड़ मार्ग स्थित ज्ञानस्थली कॉलेज में पिछले दिनों एक विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। भोजपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम और आठ अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इस घटना की शुरुआत तब हुई जब कॉलेज के छात्र सूरज पाल ने एक ऑडियो वायरल किया, जिसमें कॉलेज को बदनाम करने की कोशिश की गई। ऑडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज के चेयरमैन हरिओम शर्मा ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया, जिसमें आरोप लगाया कि एक पार्टी के जिलाध्यक्ष ने उन्हें कॉल कर कॉलेज बंद कराने और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि जुलाई माह में अनिल गौतम और मोहित जाटव समेत अन्य आरोपियों ने कॉलेज पर पत्थरबाजी की और हरिओम शर्मा पर तमंचे से हमला किया। इसके बाद भी आरोपी कॉल कर धमकाते रहे।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय के अनुसार, न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला अब व्यापक ध्यान आकर्षित कर रहा है और स्थानीय समुदाय में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
Exit mobile version