VL-SRSAM की दोहरी सफलता: नौसेना और DRDO को रक्षा मंत्री की शुभकामनाएं

ओडिशा के चांदीपुर में लगातार दूसरे दिन वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना द्वारा किया गया, जिसमें मिसाइल ने वर्टिकल लॉन्चर से दागकर तेज गति वाले हवाई लक्ष्य को सटीकता से भेदा।
DRDO के अनुसार, मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक ट्रैक किया और अत्यधिक सटीकता से उसे नष्ट किया। यह सफलता भारतीय रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए DRDO और भारतीय नौसेना की टीमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों को और अधिक सशक्त बनाएगी। DRDO के अध्यक्ष ने भी सभी टीमों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इससे पहले, चांदीपुर में रडार, प्रॉक्सिमिटी फ्यूज और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसी आधुनिक हथियार प्रणालियों का सफल परीक्षण किया गया था।
Exit mobile version