मोदीनगर:- यादव फार्म हाउस में खेलो इंडिया के तहत पांच दिवसीय अस्मिता महिला भारोत्तोलन जोनल लीग का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और ओलंपियन मीराबाई चानू ने अपने प्रेरणादायक संघर्ष की कहानी साझा की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “जब मैंने खेल की शुरुआत की थी, तब भारोत्तोलन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं और परिवार चिंतित था। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और अपने प्रयासों से ओलंपिक में रजत पदक जीता। प्रतिभा कभी संसाधनों की मोहताज नहीं होती।”
उद्घाटन समारोह में एसआरएम शिक्षण संस्थान के पास स्थित वेट लिफ्टिंग वॉरियर श्रीराम स्पोर्ट्स एकेडमी का भी शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मीराबाई चानू, सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, विधायक डॉ. मंजू सिवाच, फेडरेशन के अध्यक्ष सहदेव यादव और अन्य प्रमुख हस्तियों ने मिलकर एकेडमी की शुरुआत की। चानू ने इस एकेडमी को मोदीनगर और आसपास के खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया, जहां वे अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और विधायक डॉ. मंजू सिवाच ने भी क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं की बढ़ोतरी का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में भारतीय भारोत्तोलन संघ की प्रदेश अध्यक्ष सबीना यादव, भाजपा नेता स्वदेश जैन, और कई अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।
अस्मिता महिला भारोत्तोलन जोनल लीग में उत्तर भारत के 10 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो खेल के प्रति उनकी लगन और मेहनत को दर्शाता है।
Discussion about this post