गाजियाबाद:- बदलते मौसम के साथ मच्छरों की बढ़ती समस्या को देखते हुए नगर निगम ने राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया। सोसाइटी के निवासियों ने मच्छर जनित बीमारियों के खतरे के बारे में वार्ड 22 के पार्षद विनील दत्त को सूचित किया। इसके बाद, पार्षद ने सोसायटी के सभी पार्कों और नालियों में कीटनाशक का छिड़काव कराया।
मनवीर चौधरी ने कहा कि इस कदम से सोसाइटी के निवासियों को मच्छर जनित रोगों से सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। पार्षद विनील दत्त ने सोसायटी की समस्या को तुरंत समझते हुए इस आवश्यक कार्रवाई को पूरा किया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
Discussion about this post