ससुराल के उत्पीड़न से त्रस्त युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया

गाजियाबाद:- ससुराल वालों के दबाव के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 27 अगस्त को हुई इस घटना में अनिल ने अपनी जेब में मिले पर्चे में अपनी पत्नी और ससुरालियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
मधुबन बापूधाम क्षेत्र के रईसपुर निवासी सावित्री ने बताया कि उनके बेटे अनिल की शादी कोटगांव की अरुणा से हुई थी। 25 अगस्त को अनिल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद बच्चों के साथ घर लौट आया। 27 अगस्त को अनिल ने अपनी पत्नी को ससुराल से लाने के लिए यात्रा की, जहां उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सावित्री का आरोप है कि अरुणा और उसके मायके वाले अनिल पर मकान अपने नाम कराने के लिए दबाव बना रहे थे। अस्पताल में इलाज के दौरान अनिल की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद सावित्री ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
सावित्री ने यह भी आरोप लगाया कि अरुणा की बहन अन्नू ने अपने पति की जहर देकर हत्या की थी। पुलिस ने अरुणा और उसके नौ अन्य परिवारिक सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने मामले की जांच की पुष्टि की है और कहा है कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह मामला ससुरालियों के उत्पीड़न और परिवार में तनाव के गंभीर मुद्दों को उजागर करता है।
Exit mobile version