गाजियाबाद:- बिहार और पूर्वांचल की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक 12 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें गाजियाबाद स्टेशन से होकर गुजरेंगी और यात्रियों को त्योहारों के दौरान सुविधाजनक यात्रा का मौका देंगी।
आरपीएफ निरीक्षक यशवंत सलूजा ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने भी संकेत दिया है कि अगर जरूरत पड़ी, तो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है।
इन विशेष ट्रेनों की सूची में शामिल हैं
04080/79: दिल्ली – बनारस – दिल्ली 04096/95: आनंदविहार – अयोध्या – आनंदविहार 04060/59: आनंदविहार – जयनगर – आनंदविहार 04068/67: दिल्ली – दरभंगा – दिल्ली 04044/43: आनंदविहार – गोरखपुर – आनंदविहार 04010/09: आनंदविहार – जोगबनी – आनंदविहार
पलवल में ट्रैक मरम्मत के चलते दिल्ली-मथुरा रूट पर ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। 15 सितंबर तक इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को अब गाजियाबाद-टूंडला होकर आगरा कैंट की दिशा में भेजा जाएगा।
नॉर्दर्न रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि निम्नलिखित ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है:
– निजामुद्दीन से चलने वाली एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक गाजियाबाद-टूंडला के रास्ते आगरा होकर चलेगी और इसी रूट से वापसी करेगी। – चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट से टूंडला होकर गाजियाबाद की ओर जाएगी। – कोंगू एक्सप्रेस 8 से 15 सितंबर तक इसी रूट से संचालित होगी। – गोवा एक्सप्रेस और आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस भी 15 सितंबर तक इस डायवर्टेड रूट से चलेगी।
Discussion about this post