विधानसभा उपचुनाव की तैयारी: सेक्टर मजिस्ट्रेट ने गुलमोहर एनक्लेव का किया दौरा

गाजियाबाद:- आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर, सेक्टर मजिस्ट्रेट जीडीए निशांत कुमार चंद्रा ने बुधवार को गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी का दौरा किया। आरडब्लूए ने अधिकारियों को पत्र लिखकर सोसायटी में ही पोलिंग बूथ स्थापित करने की मांग की थी। गौरतलब है कि गाजियाबाद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अतुल गर्ग को भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना कर उतारा था, जिन्होंने जीत दर्ज की थी। अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद से यह सीट खाली पड़ी है और उपचुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
बुधवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट जीडीए निशांत कुमार चंद्रा ने गुलमोहर एनक्लेव के कम्युनिटी हॉल और सीनियर सिटीजन हॉल का निरीक्षण किया। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भी गुलमोहर एनक्लेव में पोलिंग बूथ स्थापित किया गया था, जिससे मतदान प्रतिशत बेहतर रहा था।
विधानसभा उपचुनाव के लिए भी आरडब्लूए ने अधिकारियों को पत्र लिखकर सोसायटी में पोलिंग बूथ बनाने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान मीडिया प्रभारी गौरव बंसल, कोषाध्यक्ष विवेक गोयल और आरडब्लूए मैनेजर राहुल त्यागी भी मौजूद रहे।
Exit mobile version