युवक पर चाकू से हमला: क्षेत्र में मची सनसनी

मसूरी:- रफीकाबाद रेलवे फाटक के पास बच्चों को पीटते हुए आरोपी का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपी ने गुस्से में युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के भाई ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल पैदा कर रही है।

मसूरी क्षेत्र के कल्लूगढ़ी निवासी शाहनवाज ने बताया कि उसके भाई जिशान को शनिवार रात गोविंदपुरम से दूध सप्लाई करने के बाद घर लौटते समय गंभीर हमले का सामना करना पड़ा। रफीकाबाद रेलवे फाटक पर पहुंचते ही जिशान ने देखा कि नौशेर निवासी सिकरोड़ा मसूरी बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था। जब जिशान ने बच्चों की मदद की, तो नौशेर ने गुस्से में आकर जिशान पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने जिशान के सीने पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल जिशान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना में भर्ती कराया गया, और परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

शाहनवाज ने बताया कि उसके भाई जिशान की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एमएमजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घायल के भाई शाहनवाज ने आरोपी नौशेर पुत्र सलीम निवासी सिकरोड़ा मसूरी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। डीसीपी राजेश कुमार ने पुष्टि की है कि नौशेर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना ने क्षेत्र में गंभीर चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।

Exit mobile version