कौशांबी:- स्पेन में एमबीबीएस और पीजी कोर्स के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी अर्चना गौतम को मंगलवार को मुंबई से लाया नहीं जा सका। सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमी के कारण उसे लाने में विफलता रही। कौशांबी पुलिस ने अदालत में नई तारीख के लिए आवेदन किया है।
कौशांबी के एंजल मॉल में “द इंटरनेशनली” के नाम से एक ऑफिस खोलकर अर्चना गौतम ने अपने सहयोगियों के साथ छात्र-छात्राओं को मेडिकल और पीजी कोर्स कराने का झांसा दिया। जब पढ़ाई नहीं हुई, तो छात्रों के अभिभावकों ने कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में दिल्ली के तेलीवाड़ा की अर्चना गौतम, उसके भाई राहुल, दोस्त विवेक, विवेक के भाई शिशुपाल और स्पेन में स्थित डॉ. सस्मिता नंदा सहित आठ लोगों के नाम सामने आए। इन सभी के खिलाफ गाजियाबाद, हरिद्वार और मुंबई में मामले दर्ज हैं। कौशांबी पुलिस की कार्रवाई से पहले, मुंबई पुलिस ने 28 मई को अर्चना को गिरफ्तार कर लिया।
बाद में कौशांबी पुलिस को अर्चना के लिए 13 अगस्त का बी वारंट प्राप्त हुआ था, लेकिन उसे मंगलवार को गाजियाबाद नहीं लाया जा सका। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अर्चना गौतम से पूछताछ के लिए दोबारा अदालत में अर्जी दाखिल की गई है।