बायोडायवर्सिटी पार्क को सरकार से मंजूरी

गाजियाबाद:- शहर की महत्वाकांक्षी बायोडायवर्सिटी पार्क योजना को बृहस्पतिवार को सरकार से आधिकारिक मंजूरी मिल गई। साथ ही, योजना पर काम शुरू करने के लिए निर्धारित बजट की पहली किश्त भी जारी कर दी गई। करीब 60 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस पार्क में 38 सुविधाएं विकसित की जाएंगी। 
बायोडायवर्सिटी पार्क योजना कई वर्षों से लंबित थी, क्योंकि शासन से स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी, जिसके कारण काम शुरू नहीं हो सका। अब इस योजना को 15 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति मिल गई है, और इसके लिए 2.57 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। महामाया स्टेडियम के पीछे बनने वाले इस पार्क में एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे सीवर के पानी को उपचारित कर पौधों के उपयोग में लाया जाएगा। पार्क में एक रिसर्च सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शहरवासियों को जल्द ही इस पार्क की सुविधाएं मिलेंगी। इसमें 400 से 450 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न औषधीय पौधों की किस्में भी शामिल होंगी। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट का लाभ गाजियाबाद और आसपास के शहरों के लोग भी उठा सकेंगे।
Exit mobile version