छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक को स्कूल में घुसकर पीटा

गाजियाबाद:- ब्लाॅक के एक गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने स्कूल के अंदर घुसकर शिक्षक की पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे। अभी तक छात्रा के परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है। मंगलवार को एबीएसए स्कूल में आकर छात्रा और उसके सहपाठियों के बयान दर्ज करेंगे।

सोमवार को मध्य अवकाश के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुँचे और एक शिक्षक पर एक छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी इस शिक्षक ने छोटी बच्चियों के साथ अनुचित व्यवहार किया था, जिसके कारण उसका तबादला किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि छात्रा ने उन्हें शिक्षक के अनुचित व्यवहार की जानकारी दी है। शिक्षक छात्राओं को डबल मीनिंग में संबोधित भी करता है। मौके पर एबीएसए जमुना प्रसाद और पुलिस भी पहुँच गई।

तब तक छात्रा अपने घर जा चुकी थी। पुलिस ने छात्रा के परिवार से शिकायत दर्ज कराने को कहा, लेकिन उन्होंने शिक्षा विभाग के स्तर पर कार्रवाई किए जाने की बात कही। एबीएसए ने शिक्षक के अलावा स्कूल के अन्य स्टाफ के बयान भी दर्ज किए। एबीएसए ने कहा कि छात्राओं के बयान दर्ज होने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा। फिलहाल पूरी घटना के बारे में बीएसए को सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में छात्रा के अभिभावकों से भी बात की जाएगी।

Exit mobile version