हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने का घेराव किया

मोदीनगर:- में डेयरी संचालक रामकुमार जाटव की हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को परिजनों और अनुसूचित समाज के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया और घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। एसएचओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
गांव कलछीना निवासी डेयरी संचालक रामकुमार जाटव के परिजनों और अनुसूचित समाज के लोगों ने रविवार दोपहर मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम और भीम आर्मी के नेता संजय जाटव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए एसएचओ का घेराव किया और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस साठगांठ के कारण आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। एसएचओ सुभाष चंद पांडेय ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।
यह था मामला
25 जुलाई की शाम, कलछीना गांव के निवासी रामकुमार जाटव और उनके पुत्र सौरभ पर सीकरी खुर्द रेलवे क्राॅसिंग के पास हमलावरों ने गोलियां बरसाकर हमला किया। इस हमले में रामकुमार की मौत हो गई और सौरभ घायल हो गया। सौरभ ने वीरसिंह गुर्जर, राजेंद्र, राहुल, अमित, अंकित, और आशु के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, और एससी-एसटी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने राहुल, अमित, और आशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच में रेकी करने वाले आकाश उर्फ महादेव का भी नाम सामने आया। वीरसिंह, राजेंद्र, अंकित, और आकाश फरार चल रहे हैं और उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।
Exit mobile version