गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस ने निगरानी के लिए 11 ड्रोन की व्यवस्था की है। जो पूरे रूट पर कांवड़ियों की निगरानी करेंगे। कांवड़ियों की निगरानी के लिए पांच जगहों पर एलईडी लगाकर उन्हें रूट की जानकारी भी दी जाएगी।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि एलईडी स्क्रीन परतापुर से गाजियाबाद में एंट्री प्वाइंट पर, परतापुर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे एंट्री प्वाइंट पर, मेरठ से गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर, मुरादनगर नहर और मेरठ तिराहा पर लगाई जाएंगी। स्क्रीन पर कांवड़ियों को पास के शौचालय, एंबुलेंस, पुलिस कंट्रोल रूम, शिविर, पुलिस चौकी, रूट मैप समेत अन्य जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली 107 पुलिस चौकियों पर भी अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई।
पीए सिस्टम भी कराए दुरुस्त
सभी चौकियों पर पीए (पब्लिक एड्रेस) सिस्टम लगाए जाएंगे। यातायात पुलिस के भी 700 पुलिसकर्मी कांवड़ रूट व डायवर्जन प्वाइंट पर तैनात रहेंगे। साथ ही 2100 पुलिसकर्मी और दो कंपनी पीएसी भी तैनात की गई हैं। कांवड़ मार्ग पर 50 जगह वॉच टावर बनाए जा रहे हैं। इन टावरों से कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी। प्रत्येक वॉच टावर पर तैनात पुलिसकर्मी दूरबीन, एंटी रायट गन, अत्याधुनिक हथियार, ड्रैगन लाइट, वीडियो कैमरा से लैस होंगे।