गाजियाबाद। जिले के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके 15 लाख रुपए की ठगी कर ली है। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उन्हें विदेश से कोरियर से ड्रग्स मंगवाने की बात कह कर डिजिटल अरेस्ट किया था। डिजिटल अरेस्ट के दौरान पुलिसकर्मी बनकर उनसे पूछताछ की गई थी। जब उनके खाते से 15 लाख रुपए साइबर अपराधियों को भेज दिए गए तब उन्होंने उन्हें डिजिटल अरेस्ट से मुक्त कर दिया।
साहिबाबाद के रहने वाले सुनील कुमार ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया की 13 जुलाई को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने सुनील कुमार को बताया कि उनके नाम से एक कोरियर मिला है जिसमें विदेश से ड्रग्स मंगवाई गई है। इतना ही नहीं साइबर अपराधियों ने कॉल को किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर वीडियो कॉल पर जुड़ने के लिए कहा। जब सुनील वीडियो कॉल पर जुड़े तो पुलिस की वर्दी में मौजूद व्यक्ति उनसे पूछताछ करने लगा और उन पर दबाव बनाने लगा कि कहीं बाहर जाने व किसी को इस बारे में ना बताएं। सुनील को साइबर अपराधियों ने तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा था और उन्हें यह भी बताया गया था कि इस मामले को सुलझाने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
फिर की 15 लाख की डिमांड
इसके बाद सुनील से जांच में सहयोग करने या समझौता करने के नाम पर 15 लाख रुपए की डिमांड की गई। जैसे ही सुनील द्वारा की गई वैसे ही साइबर अपराधियों ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। जब सुनील को एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है तो उन्होंने साइबर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। मामले में एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया की जी खाते में सुनील द्वारा रकम ट्रांसफर की गई है। उसे खाते की जांच कराई जा रही। खाता फ्रीज करके रकम को वापस करने का प्रयास किया जाएगा।