गाजियाबाद: एक्टिव हुए साइबर अपराधी अब विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी

गाजियाबाद। जिले में ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं इस बार चार लोगों से लाखों रुपए की ठगी के मामले सामने आए हैं। साइबर अपराधियों ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों से 40 लाख रुपए की ठगी की है। जबकि टास्क पूरा कर अच्छी कमाई का झांसा देकर 4.66 और एक व्यक्ति से ट्रेन का टिकट रद्द करने के बहाने उनके खाते से 81270 रुपए निकाल लिए गए। चारों ही मामलों में साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्दी पीड़ितों की रकम वापस करने का प्रयास किया जा रहा है और साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में वैशाली के रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह ने बताया साइबर अपराधियों ने विदेश में नौकरी लगवाने और वीजा दिलाने के नाम पर उनसे 25.92 लाख और भोगपुर के रहने वाले गुरमीत से 14.61 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार हुए गुरमीत ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन सर्च के दौरान देखा कि कनाडा में नौकरी की जानकारी दी गई है। ऑनलाइन मिले एड्रेस पर उन्होंने अपना रिज्यूम भेजा था। कुछ दिन बाद उनके पास कॉल आई तो कनाडा में नौकरी लगवाने के बारे में बताया गया। इसके बाद उनसे एक फॉर्म भरवारा गया और वीजा संबंधित जानकारी पूरी करवाने के नाम पर 14.61 लाख रुपए की ठगी की गई। जबकि वैशाली के रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह ने बताया उन्हें सोशल मीडिया पर यूके में एक कंपनी में नौकरी का विज्ञापन देखा था जब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से नौकरी के लिए संपर्क किया तो साइबर अपराधियों ने उन्हें कॉल करके नौकरी दिलवाने और वीजा दिलवाने का भरोसा देकर 25.92 लाख रुपए ठग लिए। ठगी के शिकार हुए जीएच सोसायटी के रहने धनप्रकाश गुप्ता ने पुलिस को दिए कि शिकायती पत्र में बताया कि साइबर अपराधियों ने ट्रेन का टिकट करने के बहाने उनके खाते से 81270 रुपये निकाल लिए। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में धनप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आईआरसीटीसी पर संपर्क करके ट्रेन का टिकट रद्द कराने के लिए बात की थी। तभी अनजान नंबर से कॉल आई और टिकट रद्द कराने की मदद करने की की गई। कॉलर ने एक मोबाइल एप इंस्टॉल कराई और उसमें बैंक की डिटेल्स भरवाई। इसके बाद उनके खाते से रुपए निकाल दिए गए।

टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी
उधर कविनगर क्षेत्र की रहने वाली प्रीति ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताएं कि उनके साथ टास्क पूरा कर ऑनलाइन इन्वेस्ट करने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। कमीशन से ज्यादा कमाई का झांसा देकर 4.66 लाख साइबर अपराधियों ने ठग लिए हैं। वही ताकि के सभी मामलों को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सभी मामले दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्दी पीड़ितों की रकम वापस करने का प्रयास किया जाएगा।

Exit mobile version