घर से खेलने निकले दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में घर से खेलने निकले दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और हालात संभाले। जबकि बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिए गए हैं।

हादसा शहर के मझोला थाना क्षेत्र में जयंतीपुर टीचर्स कालोनी में हुआ। यहां रहने वाला नईम टीवी, एलसीडी ठीक करने का काम करता है। उसका बेटा अफजद (8) मंगलवार दोपहर को घर से खेलने जाने की बात कहकर निकला था। वह 3 बहन भाई में दूसरे नंबर का है। उसका बड़ा भाई अयान और एक छोटी बहन उमेरा है। अफजद की मां सोनी का कहना है कि दोपहर में करीब 3 बजे अफजद खेलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वो शाम तक नहीं लौटा तो उसकी खोज शुरू की गई। थोड़ी देर बाद पता चला कि अफजद पड़ोस में ही तालाब में नहाने गया था और वहीं डूब गया है। उसके साथ पड़ोस में रहने वाले ई रिक्शा चालक माजिद की बेटी साबिया भी थी। साबिया भी खेल-खेल में अफजद के साथ तालाब में गई थी। वो भी उसी में डूब गई। जानकारी के अनुसार इस तालाब में मछली पालन होता है। माजिद मूल रूप से संभल के रहने वाले हैं। पिछले काफी समय से मुरादाबाद में जयंतीपुर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रह रहे थे।

पुलिस ने कब्जे में लिए शव
अफजद और शाबिया के तालाब में डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव तालाब से निकलवाने के बाद पोस्टर्माटम के लिए भिजवा दिए हैं। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version