गाजियाबाद : आटो चालक से दरोगा ने मांगी घूस, अफसरों ने किया सस्पेंड

गाजियाबाद। जिले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रिश्वत मांगने के मामले में एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। दरअसल सब इंस्पेक्टर का रिश्वत मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद विभागीय जांच हुई जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। सब इंस्पेक्टर के निलंबन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह एक ऑटो को छोड़ने के बदले खर्च पानी के बहाने रिश्वत मांगते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो के अनुसार पता चला है कि सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने ऑटो चालक को प्रताड़ित कर उस पर जबरन रुपए देने का दबाव बनाया और उससे कहा कि वह चौकी आकर अपना ऑटो ले जाए। ऑडियो में सब इंस्पेक्टर कहते नजर आ रहे हैं कि दो बार छोड़ चुके हैं इस बार वह उसे नहीं छोड़ेंगे। ऑडियो में यह भी कहा गया है कि 10:00 बजे तक चौकी आ जाना तो छोड़ देंगे वरना फिर कार्रवाई की जाएगी। जब ऑटो चालक और सब इंस्पेक्टर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसरों ने मामला संज्ञान में लिया। जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने पूरी जांच करने के बाद सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह को निलंबित कर दिया।

कब का है आडियो, जांच जारी
मामले में डीसीपी ग्रामीण विवेक सिंह यादव का कहना है कि सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भंवर सिंह द्वारा किसी व्यक्ति से ऑटो छोड़ने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति से भंवर सिंह की बात हो रही है वह कहां का रहने वाला है इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है और यह भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ऑडियो कितने दिन पुराना है। फिलहाल सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह को निलंबित करने के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version