गाजियाबाद : डूबते युवक को पूर्व नेवी आफिसर ने बचाया, हिंडन में लगा दी छलांग

गाजियाबाद। हिंडन नहर में डूब रहे युवक को भारतीय जल सेना के पूर्व मरीन कमांडो ने अपनी जान पर खेलकर सकुशल बचा लिया। युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, यह आसपास मौजूद लोगों को जानकारी नहीं मिल सकी। इधर, पुलिस ने भी घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।
पूरा मामला गौर ग्रीन विस्ता सोसायटी के सामने का है। अभयखण्ड के मिलन विहार निवासी धनबीर सिंह नेगी भारतीय सेना नेवी में पूर्व मरीन कमांडो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम नोएडा से घर लौट रहे थे। तभी गौर ग्रीन विस्ता सोसायटी के सामने हिंडन नहर के किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। उन्होंने अपनी बाइक रोककर इसका कारण जाना। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक रोते हुए उनसे बेटे को बचाने की गुहार लगाने लगा। उन्होंने तुरंत अपनी शर्ट और जूते उतारे और हिंडन नहर में छलांग लगा दी। कुछ देर में वह हिंडन में डूब रहे युवक को पकड़कर बाहर खींच लाए। वहां मौजूद लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की।
पुलिस को पता नहीं क्या हुआ
लोगों के मुताबिक वह नहर में डूब रहे युवक का नाम और पता वह घटना का कारण नहीं जान पाए और अपने घर निकल गए। हालांकि कुछ लोगों ने उनके इस सराहनीय काम का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है। इस मामले की इंदिरापुरम पुलिस को भी कोई सूचना नहीं मिली है। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि युवक के बारे में पता किया जा रहा है।
Exit mobile version