गाजियाबाद : शादी से इंकार से बौखलाए युवक ने युवती को मारी गोली, हालत गंभीर

गाजियाबाद। जिले में एक युवक ने शादी से इंकार करने पर युवती को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल हुई युवती को घरवालों व पुलिस द्वारा एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती और युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। जिसके बाद दोनों से आपस में बातें होने लगी और प्यार इस तरह आगे बढ़ा कि युवक युवती से जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा। युवती के परिवार वालों ने बताया कि जिस लड़के ने उनकी बेटी को गोली मारी है। वह पहले से ही शादीशुदा था। जिसकी वजह से वह शादी नहीं करना चाह रहे थे।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि डूंडाहेड़ा का रहने वाला रवि नाम के युवक की इंस्टाग्राम के जरिए जिले के एक कॉलोनी में रहने वाली युवती से मुलाकात हुई थी। रवि और युवती इंस्टाग्राम पर ही चैट करके एक दूसरे से बात करते थे और दोनों में धीरे-धीरे प्यार बढ़ने लगा। प्यार बड़ा तो रवि ने युवती के घर जाकर उसकी मां से उसके साथ शादी करने की बात कही, लेकिन युवती की मां ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिस पर रवि गुस्सा गया। इसके बाद रवि ने प्लानिंग बनाकर युवती की मां को ऑटो में बैठने की बात कहकर घर से नीचे भेज दिया और कहा मैं आ रहा हूं, मां जैसे ही घर से नीचे उतरी वैसे ही रवि ने युवती को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही युवती की मां दौड़कर पहुंची तो रवि मौके से भाग रहा था और उनकी बेटी खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई थी।
पहले से शादीशुदा है आरोपी
युवती की मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि रवि नाम का युवक पहले से ही शादीशुदा था। उसे समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह उनकी बेटी पर जबरन शादी करने का दवा बन रहा था। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उनके पति एक फैक्ट्री में काम करते हैं और वह यहां किराए के मकान में रहती हैं। मामले में डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि आरोपी रवि को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया गया है। रवि से पूछताछ की जा रही है कि वह कब से युवती के संपर्क में था। फिलहाल घायल युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Exit mobile version