गाजियाबाद : पत्नी-बेटियों के बाद झुलसे मुकेश ने भी तोड़ा दम, कोहराम

गाजियाबाद। करीब 8 दिन पहले घर में गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी आग में झुलसे व्यक्ति के इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला और उनकी दो बेटियों की पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि अब चौथी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला जिले के टीला मोर थाना क्षेत्र के न्यू डिफेंस कॉलोनी का है।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 8 दिन पहले न्यू डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले मुकेश किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। घटना वाले दिन नाथूराम का दामाद सोनू ग्राइंडर से गेट काट रहा था। इसी दौरान गेट के पीछे रखा एलपीजी सिलेंडर भी कट गया। जिसकी वजह से गैस सिलेंडर लीक होने लगा और घर में खाना बनाते समय आग लग गई। जिसकी वजह से मुकेश की पत्नी बागमती बेटी प्रियंका, हिमानी और मुकेश स्वयं और सोनू भी झुलस गया था । आग लगने की घटना लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसा लोगों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन वहां मुकेश की पत्नी बागमती और दोनों बेटियों की मौत हो गई। जबकि मुकेश और सोनू का इलाज चल रहा था। जिसमें इलाज के मुकेश की भी मौत हो गई। जबकि सोनू जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है।

सोनू की हालत भी गंभीर
मामले में एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि इलाज के दौरान मुकेश की मौत हुई है। मुकेश जिस घर में किराए पर रहते थे वह उनके बहनोई का था। घटना की वजह अब पता चला है कि मुकेश के बहनोई का दामाद। सोनू घर में दरवाजा ग्राइंडर से काट रहा था। जिसकी वजह से आग लगने से हादसा हुआ था। अस्पताल में भर्ती सोनू की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल मुकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version